रानीपुर और रूद्रपुर विधायक धमकी प्रकरण में अभियुक्त को दिल्ली से दबोच लाई पुलिस, फोन पर खुद को गृह मंत्री का बेटा बता, की थी पैसों की बड़ी डिमांड

Listen to this article

हरिद्वार 18 फरवरी 2025। दिनांक 16-02-25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल न0 9871933657 व 9220386406 से दिनांक 14-02-2025 को विधायक आदेश चौहान को फोन कर स्वयं को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह का पुत्र बताते हुए पैसो की मांग करने के सम्बंध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0स० 102/25 धारा 308(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया था।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

कप्तान द्वारा प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से जुड़ा होने के कारण पूरे मामले पर शुरू से नजर बनाकर रखी और एसपी सिटी एवं संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं खुलासे के लिए गठित टीमों से स्वयं वार्ता की जिसके सफल परिणाम, “सफलता के रूप में” सामने आए।

गठित पुलिस टीमों द्वारा मोबाईल नंबरों के सीडीआर, आईएमईआई व समय-समय पर बदल रही लोकेशन का गहराई से विवेचन करते हुए गाजियाबाद व दिल्ली में एक के बाद एक, कई ठिकानों पर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में लगातार दबिश दी।

लगातार दबिश एवं अलग-अलग टीमों को मिल रही छोटी बड़ी लाभदायक सूचनाओं (लीड) को आपस में जोड़ते हुए पुलिस टीमों द्वारा कल दिनांक 17-02-25 की देर शाम अभियुक्त प्रियांशु पन्त को दिल्ली से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त प्रियांशु ने लग्जरी लाइफ व पैसों की तंगी के चलते अपने अन्य दो साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया जिससे एक झटके में मोटी कमाई हो जाए लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

जानकारीनुसार उन्होंने रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी। जिनके विरूद्ध कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी मुकदमा दर्ज किए गए हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको “वारंट बी” पर हरिद्वार लाया जाएगा।

अभियुक्त गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल भी जा चुका है।

अभियोग में दौराने विवेचना धारा 3(5), 308(7), 319(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।

प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व गृहमंत्री भारत सरकार से जुड़ा होने के कारण पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसीज की भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–

प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत उम्र 19 वर्ष मूल निवासी सिमाल गांव, बेरीनाग, जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखण्ड हाल निवासी मयूर विहार थाना गाजीपुर, पूर्वी दिल्ली (ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक)

error: Content is protected !!