हरिद्वार में तैनात तीन इंस्पेक्टर और सात दरोगा को लेकर मैदान से पहाड़ की ओर रवाना हुई पहली तबादला एक्सप्रेस

Listen to this article

उत्तराखंड के हरिद्वार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुछ समय पूर्व आईजी गढ़वाल द्वारा किए गए इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले के क्रम में अब पहली ट्रेन मैदान से पहाड़ को रवाना हो गई है। एसएसपी द्वारा जारी आदेश में हरिद्वार जनपद में तैनात तीन इंस्पेक्टर और सात दरोगाओं को अब पहाड़ में तैनात किया गया है, जारी आदेश इस प्रकार हैं :-

error: Content is protected !!