हरिद्वार 12 जून 2024। अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के क्रम में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के निर्देशानुसार रुडकी, भगवानपुर क्षेत्र में छह अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही दोबारा अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गई। वहीं उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने निवेशकों को भी अवैध कॉलोनियों में प्रोपटी में निवेश ना करने की अपील की।
जिन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई, उनमें गगलहेड़ी मार्ग सिकंदरपुर भेसवाल में 15 बीघा अवैध कॉलोनी, खानपुर रोड पर लगभग 10 बीघा, भगवानुपर में 0.5403 हेक्टेयर, खानपुर रोड पर लगभग 12 बीघा, भगनवानपुर में 0.2732 हेक्टेयर और रायपुर सिसोना मार्ग लगभग 15 बीघा वाली अवैध कॉलोनियां शामिल थी। सभी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।