कुत्तों का शिकार करने पहुंचा गुलदार खुद ही बन गया शिकार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Listen to this article

हरिद्वार 1 जून 2024। पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के आतंक के बाद अब हरिद्वार में गुलदार की दहशत फैल गई है। कुछ महीने पूर्व हरिद्वार में जगह-जगह हाथियों की दहशत फैली हुई थी। वहीं अब हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में गुलदार रिहायशी इलाकों में पहुंचने लग गया है। इस कारण लोग अपने काम पर भी जाने से बच रहे है। ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित रोहालकी किशनपुर गांव का है। जहां एक डेरी फार्म में कुत्तों को निवाला बनाने पहुंच गुलदार खुद ही मुसीबत में फंस गया। शनिवार देर रात गुलदार जंगल से होता हुआ एक डेरी फार्म में घुस गया। गुलदार को देखकर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। गुलदार डेरी फार्म में मौजूद कुत्ते और अन्य मवेशियों को निवाला बनाने के लिए पहुंचा था, लेकिन डेरी फार्म में मौजूद रोट व्हीलर और जर्मन शेफर्ड नस्ल के दो कुत्तों ने गुलदार का जमकर मुकाबला किया और गुलदार को मुंह की खानी पड़ी। गुलदार की खबर लगते ही डेरी फार्म के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कर्मचारियों के सूचना देने पर फार्म मालिक अमित चौहान रात्रि में ही लगभग ढाई बजे फार्म पहुँचे, तो देखा उनके पालतू कुत्तों और गुलदार के बीच घमासान युद्ध चल रहा है। तभी उन्होंने अपने पालतू कुत्तों ब्रैंडी और सिम्बा को आवाज देकर कमरे से बाहर निकाला और कमरे का दरवाजा तुरंत बंद कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर उसका रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि कुत्तों के साथ झड़प में गुलदार जख्मी हुआ है। उसका इलाज करने के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ा जाएगा। वहीं गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई थी। किसान अपने खेतों में जाने से घबरा रहे थे।

error: Content is protected !!