लोकसभा चुनाव से पहले एसएसपी ने अधिकारियों संग ली समीक्षा बैठक, गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में होगी कारवाई

Listen to this article

हरिद्वार 31 जनवरी 2024। आज दिनाक 31.01.2024 को आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय से अस्लाह धारकों का मिलान कर तेजी का साथ अस्लाह जमा करने, आदतन अभियुक्तों के खिलाफ गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही, हुडदंगियों को मुचलके से पाबंद करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त गोष्ठी में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!