हरिद्वार 9 जनवरी 2024। हरिद्वार के खानपुर से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 7 दिन के अंदर लिखित जवाब तलब किया है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मसूरी में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक पर 2022 विधानसभा चुनाव में खानपुर से हार का ठीकरा फोड़ा था। इतना ही नहीं उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एवं लक्सर से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता की हार का जिम्मेदार भी मदन कौशिक को ही ठहराया है। वहीं पार्टी फॉर्म से बाहर कुंवर प्रणव सिंह के खुलकर मीडिया से बात करने को लेकर पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। भाजपा के महामंत्री आदित्य कोठारी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चैंपियन के बयान का संज्ञान लिया है।
अथवा यह कहा है कि ये पार्टी के नियमों का उल्लंघन है। क्यों ना आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ही लक्सर से भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भीतरघात के आरोप लगाते हुए चुनाव में हार का ठीकरा उनके सर फोड़ा था। जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आ गया था। नतीजा भाजपा हरिद्वार में मात्र तीन सीट जीतने में ही सफल हो पाई थी। राजनीतिक गलियारों में अक्सर यह चर्चा चलती आई है कि इसी वजह से भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन कौशिक को ना ही मुख्यमंत्री का ताज सर पर पहनने का मौका मिला और ना ही कैबिनेट में उन्हें कोई मंत्री पद से नवाजा गया। हालांकि मदन कौशिक पूर्व में तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके है।