नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने किया प्रमोशन

Listen to this article

हरिद्वार 29 दिसंबर 2023। एम्स ऋषिकेश में 24 से 25 फरवरी 2024 को अखिल भारतीय अनुषांगिक संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) भारत का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। जिसका पोस्टर प्रमोशन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत स्वामी रविंद्र पूरी महाराज द्वारा किया गया।

पोस्टर प्रमोशन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम् और राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजक सचिव एवं एम्स ऋषिकेश के डॉ. विनोद भी उपस्थित रहे।

आपको बताते चलें कि फरवरी माह में होने जा रहे इस अधिवेशन में देशभर से लगभग 2000 चिकित्सक हिस्सा लेने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंच रहे हैं। जो देश की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था के साथ साथ नए शोधपत्र पर भी चर्चा करेगें।

संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अधिवेशन का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कलकत्ता में आयोजित हुआ था इस वर्ष इसकी जिमेदारी उत्तराखंड को दी गई है।

error: Content is protected !!