नाबालिक से दुष्कर्म का फरार आरोपी दबोचा, गिरफ़्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने

Listen to this article

हरिद्वार 22 दिसंबर 2023। दिनांक 08.12.2023 को लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबलिक पुत्री उम्र 12 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 103/2023 धारा 363 दर्ज किया गया था।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये अपहृता की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा अपहृता को दि0 10.12.2023 को सकुशल बरामद कर लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया प्रकरण से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल रहा था। आज दि0- 22.12.2023 को मुखबीर की सटीक सूचना पर अभियुक्त को रायघाटी से दबोचा गया। अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त-

राजेश पुत्र नाथीराम निवासी लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला

पुलिस टीम–

उ0नि0 ममता रानी

कानि0 गजेन्द्र

पीआरडी सुरेश

error: Content is protected !!