श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ, निकल गई कलश यात्रा

Listen to this article

हरिद्वार 10 दिसंबर 2023। हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर थाना श्यामपुर क्षेत्र के सजनपुर पीली गांव स्थित श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में श्री ध्रुव श्रद्धा भक्ति सेवा आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को प्रात काल श्री ध्रुव दास महाराज एवं संत बालकदास महाराज के सानिध्य में आयोजित भव्य कलशयात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। लकुसिस योग आश्रम गाजीवाली से सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर पैदल श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल सजनपुर पीली में कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इसके उपरांत मंडप पूजन का कार्य शुरू किया गया। देशभर से पधारे श्रद्धालु-भक्तों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने कलशयात्रा में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। वहीं दूसरे सत्र में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बताया गया कि 17 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रात काल के सत्र में विश्व कल्याणार्थ आयोजित महायज्ञ में भक्तजन आहुति डालेंगे। बाबा बालक दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जीवन में दो कार्य सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं पहला मानव सेवा, दूसरा राम भजन। मानव सेवा ध्रुव हॉस्पिटल लगातार करता आ रहा है और अब राम भजन करने का सौभाग्य भी हमें प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विनीत शर्मा हिंदुस्तान एस्कॉर्ट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व संघ प्रचारक गिरीश जुयाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!