अब पॉलिथीन में नवजात शिशु का शव मिलने से मची सनसनी, पहचान में जुटी पुलिस

Listen to this article

देहरादून 10 दिसंबर 2023। शनिवार को जहां हरिद्वार के चमगादड़ टापू में 5 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई, तो वहीं देहरादून में रिस्पना पुल के पास नदी किनारे नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रिस्पना नदी के किनारे कबाड़ी बाजार अधोईवाला, थाना रायपुर अंतर्गत नवजात शिशु का शव पड़ा दिखाई दिया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना रायपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक महिला उ0नि0 व चीता कर्मचारी गण मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया तो रिस्पना नदी कबाड़ी बाजार के किनारे एक पाली बैग के अंदर एक नवजात शिशु, जिनकी नाल कटी हुई है, मृत अवस्था में मिला, जिसकी उम्र लगभग दो-तीन दिन प्रतीत हो रही है। आसपास लोगों से मृतक नवजात की पहचान हेतु पूछताछ की गई तो कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। मौके पर महिला उपनिरीक्षक द्वारा मृतक नवजात की पंचायतनामे की कार्रवाई की गई। घटनास्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी की गई। मृतक नवजात शिशु (बालक) के शरीर को बाद पंचायतनामा कोरनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया। मृतक नवजात शिशु की पहचान हेतु सोशल मीडिया , पंपलेट व अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!