हरिद्वार 11 नवंबर 2023। हरिद्वार में होटल कारोबारी को सुनील राठी गैंग के नाम से धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला कनखल के विष्णु गार्डन निवासी सन्नी कपूर से जुड़ा हुआ है। जब 6 नवंबर को कॉल करके सुनील राठी के नाम से धमकी दी गई और रंगदारी न देने पर जान से मारने की बात भी कही गई। आपको बता दें कि कुख्यात सुनील राठी जेल में है और बताया जाता है कि वह जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। वहीं दूसरी ओर होटल कारोबारी ने पूरी घटना पुलिस को बताई और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में काल करने वाले मोबाइल की लोकेशन दिल्ली बताई गई है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
कुख्यात सुनील राठी के नाम से होटल कारोबारी को दी गई जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
