हरिद्वार 30 अक्टूबर 2023। दिनांक 10.04.2023 को कोतवाली मंगलौर में अभियुक्त 1-गैंग लीडर कृष्णकान्त पुत्र विनोद 2.विनोद पुत्र तिरतू 3-राजेश पत्नि विनोद 4-डेविड पुत्र विनोद निवासी-ज्रूस कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपनी आजीविका चलाने व आमजन से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध धन वसूल करने जैसे अपराधों मे संलिप्त रहने सुसंगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक लाभ लेने के सम्बन्ध में भारतीय दण्ड संहिता के अध्याय 16, 17 एवं 22 मे वर्णित अपराधों में लिप्त व अभ्यस्थ अपराधी होने के फलस्वरूप मु०अ०सं० -262/2023 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट कायम व दर्ज कराया गया था मुकदमा उपरोक्त की जांच थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त में गैंगलीडर कृष्णकांत को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है SSP हरिद्वार द्वारा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे उक्त क्रम में दिनांक 30.10.23 को पुलिस टीम को अभियुक्ता राजेश पत्नी विनोद उपरोक्त के नारसन खुर्द मंगलौर मे होने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्ता राजेश उपरोक्त को धर दबोचा।
फरार शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
नाम पता अभियुक्ता
01.राजेश पत्नी विनोद निवासी-ज्रुस कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार व हाल नारसन खुर्द मंगलौर हरिद्वार।
पुलिस टीम
01. अंकुर शर्मा -थानाध्यक्ष झबरेडा हरिद्वार
02. म०का० पूजा तोमर
03. कानि० बंसत कुमार