बुजुर्ग महिला से कान के कुंडल लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, खरीदने वाला ज्वेलर भी धारा गया

Listen to this article

देहरादून 23 सितंबर 2023। दिनांक: 21-09-23 प्रात: मार्निंग वाक पर जाते समय वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर उसके कानो के कुण्डल खींचकर अपराधी भाग गया था।लगभग 60 से 70 सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों के अवलोकन एंव खुफिया तंत्र सक्रिय करते हुए पुलिस अभियुक्त तक पहुंचने में कामयाब रही।

अभियुक्त ने स्थानीय ज्वैलर्स को बेच दिये थे वृद्ध महिला से लूटे हुए कुण्डल, बिना वैध कागजातों एवं पूर्ण जानकारी के चोरी का सामान खरीदने पर स्थानीय ज्वैलर्स को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाम पता अभियुक्त

01: अमन फर्सवाण पुत्र दलबीर सिंह फर्सवाण निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड उम्र 23 वर्ष थाना रायपुर
02: अजय कुमार पुत्र अमर कुमार शाह निवासी गुर्जरों वाली चौक रायपुर उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम ताजपुर थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार।

अभियुक्तगणों से बरामद माल :-

1- एक जोड़ी कान के टॉप्स
2- नगदी रुपए 6000

error: Content is protected !!