अंत्योदय कार्ड में अनियमितताएं मामले पर दो अधिकारी निलंबित, जिला पूर्ति अधिकारी का तबादला

Listen to this article

सरकारी कर्मचारी और सरकारी अधिकारी किस तरह से सरकारी योजनाओं को लाभान्वित तथा पहुंचने में भ्रष्टाचार कर रहे हैं इसके नए-नए उदाहरण रोजाना सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में शुक्रवार को एक और सरकारी योजना में गड़बड़ी से जुड़ा मामला सामने आया, जिसके बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया तो एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया। हरिद्वार के रूड़की, नारसन, लक्सर एवं खानपुर में अन्त्योदय कार्डों के सम्बन्ध में घोर अनियमितताएं जांच में सामने आने के प्रकरण सामने आने पर उपायुक्त, खाद्य, गढ़वाल सम्भाग द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई जांच आख्या का शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण को अत्यन्त गम्भीर मानते हुए पारदर्शी सुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर जनपद अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया गया है।

उक्त के अतिरिक्त पूर्ति निरीक्षक रूड़की एवं पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, हरिद्वार में सम्बद्ध किया गया है।

error: Content is protected !!