पारंपरिक शैली में होगा हर की पौड़ी का सौंदर्यीकरण, बजट को सीएम धामी ने दी स्वीकृति, जल शुरू होने जा रहा कार्य

Listen to this article

हरिद्वार 27 जून 2023। रविवार को हरिद्वार में सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। हरिद्वार में जगह-जगह जलमग्न जैसी स्थिति पैदा हो गई और लोगों का जीना दूभर हो गया। आम जनमानस की जिंदगी के साथ-साथ गाड़ियों के पहिए थम गए। तो वहीं अब बड़ी खबर हरिद्वार के हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण को लेकर आ रही है।

पिछले कुछ महीनों से हरिद्वार में जहां कॉरिडोर और पॉड टैक्सी को लेकर आम जनता में असमंजस की स्थिति थी। तो वहीं इसी के बीच हर की पौड़ी के सौंदर्यीकरण की खबरें और जल्द से जल्द इसे पारंपरिक शैली में विकसित की चर्चाएं तेज हो गई। अब सौंदर्य करण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लगभग साढ़े पांच करोड़ के बजट को भी स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र तथा विष्णु पुल का सौन्दर्यीकरण धर्मनगरी की पारम्परिक शैली, आस्था एवं मर्यादा के अनुरूप किये जाने के क्रम में हरकी पौड़ी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये 1.53 करोड़ रूपये तथा विष्णु पुल, जो पारम्परिक शैली में लकड़ी से निर्मित होगा, जिसके ऊपर शेड होने के करण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाड़ा, गर्मी तथा बरसात से बचाव भी होगा, के लिये 3.91 करोड़ रूपये, इस प्रकार कुल इनके सौन्दर्यीकरण के लिये 5.44 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री मंत्री धामी द्वारा शीघ्र ही किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है।

error: Content is protected !!