हरिद्वार। विगत 2 जून को सप्त ऋषि रोड भूपतवाला स्थित श्री तुलसी मानस मंदिर में तिलक चादर समारोह का आयोजन महामंडलेश्वर अर्जुन पुरी महाराज के सानिध्य में परम शिष्य कामेश्वर पुरी को तिलक लगाकर, चादर देकर सभी षडदर्शन साधु समाज और अखाड़ों की ओर से उत्तराधिकारी घोषित किया गया।
इस अवसर पर महंत, श्री महंत एवं अखाड़ों के महामंडलेश्वरों ने कामेश्वर पुरी को अपनी अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा संत कामेश्वर पुरी अपने गुरु महामंडलेश्वर श्री स्वामी अर्जुनपुरी महाराज के द्वारा जो समाज हित में धर्म हित में कार्य किए जाते रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाएंगे। वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री स्वामी अर्जुनपुरी महाराज ने कहा कि इसी तरह से अपना आशीर्वाद सभी अखाड़ों के संत महापुरुषों का भविष्य में भी मिलता रहेगा।
इस अवसर पर कई राज्यों से आए हुए सभी श्रद्धालु भक्तों एवं भारी संख्या में आए संत महापुरुषों का धन्यवाद किया।