हरिद्वार 25 मई 2023। हरिद्वार में जहां मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण के भोगपुर क्षेत्र में खनन सामग्री से भरी ट्रॉली द्वारा कुचले जाने से एक शिक्षक और एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई थी।
तो वहीं इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। लक्सर क्षेत्र में टायर फैक्ट्री के पास ट्रक ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया है।
जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और ट्रक पर पथराव किया।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करवाने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है, क्योंकि तीनों मृतक लक्सर के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों की मौत की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ियों पर पथराव के साथ, सड़क भी जाम कर दी।
बताया यह भी जा रहा है कि हरिद्वार पुलिस कप्तान भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सकते हैं। लक्सर क्षेत्र के सीओ मनोज ठाकुर समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में यह दो दिन में तीसरा सड़क हादसा है जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है।