कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाई फटकार, तो हरकत में आए एनएच के अधिकारी, धरातल पर कार्य हुआ शुरू, जाम से मिलेगी निजात

Listen to this article

ऋषिकेश 13 मई 2023। बीते गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल की नेशनल हाईवे के अधिकारियों को फटकार के बाद कार्य धरातल पर दिखना शुरू हो गया है। जिसका बीती शुक्रवार की देर रात्रि को मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने मौके पर एनएच के अधिकारी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान और मानसून से पहले निर्माण पूर्ण करने को कहा।

कोयल घाटी से पुरानी चुंगी मार्ग की ओर देर रात्रि निरीक्षण के दौरान डा. अग्रवाल ने कहा कि दोपहर में इस मार्ग पर ट्रेफिक की समस्या देखने को मिलती है, जिसके चलते निर्माण कार्य दोपहर में होना संभव नहीं है। ऐसे में रात्रिकाल में सड़क पर ब्लैक टॉप का कार्य किया जा सकता है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि जनता को राहत देना जनप्रतिनिधि का कार्य है। सरकार जनता के प्रति समर्पित होकर विकास कार्य कर रही है, ऐसे में अधिकारी अपना सहयोग भी दें। उन्होंने ब्लैक टॉप की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जिससे लंबे समय तक सड़क व्यवस्थित रह सके।

इस मौके पर नेशनल हाईवे के अपर सहायक अभियंता विकास परमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!