हरिद्वार 8 मई 2023। जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में रविवार को तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम भोगपुर आदि क्षेत्रों में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। अवैध खनन के विरुद्ध हुई कार्रवाई में 7 डंपर 1 पिकअप 1 जेसीबी 1 पोकलैंड मशीन को अवैध खनन में संलिप्त पाकर सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम भोगपुर स्थित कुमार स्टोन क्रेशर पर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उक्त स्टोन क्रशर को भी अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया गया है।
उक्त कार्रवाई राजस्व एवं खनन विभाग की तीन अलग-अलग टीमों द्वारा की गई जिनका नेतृत्व तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य नायब तहसीलदार मधुकर जैन एवं खनन विभाग द्वारा किया गया। संयुक्त टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता, राजेंद्र सिंह अधिकारी तहसील, कर्मचारी सुनील कुमार, निर्दोष कुमार, सचिन कुमार, खनन विभाग के कर्मचारी माधव सिंह एवं विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। तहसीलदार रेखा आर्य द्वारा बताया गया आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।