साहेब धाम में मनाया गया महंत निरंजन दास का 28 वां स्मृति समारोह

Listen to this article

हरिद्वार 20 अप्रैल 2023। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित साहेब धाम धाम में 26 वां समृति समारोह धूमधाम से मनाया गया। पूज्य 1008 महंत निरंजन दास का 28 वां स्मृति समारोह 1008 महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी स्वरूप दास महाराज साहेब धाम हिल बाईपास रोड खड़खड़ी हरिद्वार में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के महंतों महामंडलेश्वर संत महंतों ने हिस्सा लिया।

संतों ने प्रवचन में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा की आप सबको सिमरन करना चाहिए, मिलकर रहना चाहिए, अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए, यह मनुष्य जन्म अमूल्य है। इस धर्मनगरी के गंगा तट पर जो भक्त आए हैं गंगा स्नान करके मां गंगा का आशीर्वाद लें और और संतों के बताए हुए मार्ग पर चलते रहे और अपने जीवन को सफल बनाते रहे।

इस अवसर पर संत अमरीक दास, संत मखन्न दास (जगतपुर वाले), महंत रविंदर दास, महंत स्वामी राघवानंद महंत स्वामी रामेश्वरानंद, महामंडलेश्वर गंगादास, महंत रविदेव शास्त्री, महंत गंगोत्री दास, महंत गुरूमल सिंह, आदि संत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!