दरोगा के बाद अब विजिलेंस की हरिद्वार में यहां हुई कारवाई, पेशगार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 17 अप्रैल 2023। हरिद्वार जनपद में विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस ने जहां रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को धोखाधड़ी के मामले में आरोपी से 20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तो वहीं अब विजिलेंस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रुड़की तहसील में तैनात पेशकार को रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है।

रुड़की तहसील में चकबंदी अधिकारी के पेशकार को देहरादून से आई विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा और मामले की जांच की जा रही है। वही इस खबर से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

दोनों गिरफ्तारियां से यह साबित होता है कि कैसे सरकारी पदों पर बैठे व्यक्ति अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। रुड़की तहसील की कार्रवाई से पूर्व विजिलेंस ने रविवार देर शाम को ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा को आरोपी की शिकायत के बाद बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि दरोगा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर पैसे मांग रहा था।

error: Content is protected !!