अलग समुदाय की युवती को भगाने वाले आरोपी को पंजाब से पकड़ लाई पुलिस, 50 हजार बरामद, हिंदू संगठनों ने किया था हंगामा

Listen to this article

हरिद्वार 17 अप्रैल 2023। दिनांक-14.04.2023 को पीड़ित मुकदमा सुरेश सैनी निवासी-बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा अपनी पुत्री का अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण फरमान आदि के विरूद्ध मु०अ०सं०- 324/2023 धारा-363,366A ,506 IPC कायम व दर्ज कराया था।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार द्वारा अपहर्ता की अतिशीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। अपहर्ता की बरामदगी हेतु अलग – अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

अनेकों सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक व सूत्रों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता के पंजाब राज्य में होना प्रकाश में आया व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अपह्रता को अमृतसर पंजाब से अभियुक्त फरमान के कब्जे से बरामद किया गया अथवा ₹50 हजार भी बरामद किए गए हैं। प्रकरण में अब आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अपडेट

उक्त प्रकरण में अभियुक्त फरमान पूर्व में दुर्गा स्टोन क्रेशर पर काम करता था। फरमान अपने सहयोगी राहुल निवासी भोगपुर के साथ मिलकर सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम से फर्जी रवन्ने भी बनाता था। अभियुक्त ने कुछ ड्राइवरों को फर्जी रवन्ने सूर्या स्टोन क्रेशर के नाम के दिए, जिनमें से कुछ रवन्ने हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए हैं। उक्त के आधार पर अभियोग में धारा 420, 467, 468, व 471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

साथ ही अभियुक्त व एक गवाह का मोबाइल जिसमें “अभियुक्त फरमान द्वारा बनाए गए फर्जी रबन्ने मिले” कब्जे में लिया गया। दोनों मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजे जाएंगे। विवेचना जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

01.फरमान पुत्र नीम निवासी – ग्राम बाडीटीप लक्सर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

01. मनोज ठाकुर- CO लक्सर

02. अमरजीत सिंह- SHO लक्सर

03. SSI अंकुर शर्मा

04. SI मनोज नौटियाल-चौकी प्रभारी सुल्तानपुर

05. SI नीरज रावत चौकी प्रभारी कस्बा लक्सर

06. SI प्रवीण बिष्ट – चौकी प्रभारी रायसी

07. SI अ़शोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर

08. L SI एकता ममंगाई

09. HC सुधीर कुमार

10. Con. अजीत तोमर

11.Con. अनिल पंवार

CIU टीम

01. Si मनोहर भण्डारी प्रभारी

02. कानि० अशोक

03. कानि0 नितिन

error: Content is protected !!