पैसे लेकर फर्जी सिटी स्कैन व मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाला हरिद्वार का सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 10 अप्रैल 2023। ठंड में सरकारी पदों पर बैठे अधिकार किस तरह से अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके कई उदाहरण तो आपने कई सुने होंगे लेकिन हरिद्वार में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसने अब भगवान के रुप कहे जाने वाले चिकित्सकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिद्वार पुलिस ने खानपुर में तैनात चिकित्सक को 2020 में फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सन् 2020 में CMS की शिकायत पर कोतवाली गंगनहर में दर्ज मुकदमा 249/2020 से सम्बन्धित अभियुक्त बिरेन्द्र कुमार नौटियाल को अथक प्रयासों बाद आज दिनांक 10.04.2023 को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त वर्तमान में बतौर चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर हरिद्वार में तैनात था।

मुकदमें की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी चिकित्सक बिरेन्द्र नौटियाल द्वारा सिविल अस्पताल रुड़की मे अपनी तैनाती के दौरान वर्ष 2019 व 2020 में पैसे लेकर फ़र्जी सिटी स्कैन व एक ही व्यक्ति के 3-3 मेडिकल मेडिकल बनाए गए।

इस अति गंभीर प्रकरण में वीरेंद्र उपरोक्त की संलिप्तता स्पष्ट होने पर अभियुक्त को जुर्म धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120 बी भादवि के तहत मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायालय के आदेश पर 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

अभियुक्त का विवरण-

बिरेन्द्र कुमार नौटियाल पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम भगतोवाली झबरेडा जनपद हरिद्वार

error: Content is protected !!