हरिद्वार 20 फरवरी 2023। शनिवार को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान राजस्व प्रशासन तहसील भगवानपुर व थाना भगवानपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 03 ट्रेक्टर ट्रालियों व बुग्गावाला थाना क्षेत्र में 03 ट्रक को अवैध खनन में सीज किया गया। जिनकी खनन सम्बन्धी रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की गई है। जो ट्रक /ट्रेक्टरो के मालिक व चालक अवैध खनन में अभ्यस्त रहने पर उनके विरुद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।