डस्टर कार से करते थे तस्करी, 28800 नशीली कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार 2 फरवरी 2023। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा सालियर टाटा शोरूम के सामने से 02 अभियुक्तों को डस्टर कार से अवैध नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त

1- वलीम अहमद पुत्र इरफान अली निवासी ग्राम हरजोली झोझा, झबरेड़ा

2- अमान अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मेवाड़ कला कलियर

फरार अभियुक्त

1- जावेद आलम निवासी भोपाल देवबंद

2- नारकोटिक छोटू देवबंद नामक व्यक्ति

 

बरामदगी

1 – 28800 Tramadol Hyderochloride Capsule

2 – डस्टर कार

पुलिस टीम

निरीक्षक शरद चंद गुसाईं STF देहरादून

SI विकास रावत (STF)

HC सुधीर केसला (STF)

का0 दीपक नेगी (STF)

का0 भूपेंद्र कोतवाली गंगनहर

error: Content is protected !!