डिलीवरी ब्वॉय बनकर कर रहा था राजधानी में शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

Listen to this article

देहरादून 17 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर तमाम जिलों के पुलिस कप्तान लगातार नशे को रोकथाम के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन देहरादून में एक ऐसा चौकाने वाला दृश्य सामने आया जिसमें सभी के होश फाख्ता कर दिए। रविवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया।

रोकने पर स्कूटी चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे ) बरामद किए गए। इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी हेतु इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था।

उक्त व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- बालिस्टर पुत्र राजेंद्र शाह निवासी खैरा आजम थाना बैकुरपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल निवासी प्रेमपु माफी कौलागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 26 वर्ष

बरामदगी माल

1- 02 पेटी (96 पव्वे )अवैध अंग्रेजी शराब 8PM whisky

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक रघुबीर कप्रवान थाना रानीपोखरी

2- कॉन्स्टेबल वीर सिंह

3-कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र नेगी

error: Content is protected !!