ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, जोशीमठ से लेकर पेपर लीक मामले पर लिए गए बड़े फैसले, देखें एक क्लिक में

Listen to this article

देहरादून 13 जनवरी 2023। उत्तराखंड में जोशीमठ में आई आपदा और गुरुवार को लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले के बाद राजधानी देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें जोशीमठ आपदा और पेपर लीक मामले पर बड़े फैसले लिए गए जो इस प्रकार हैं :-

पेपर लीक मामले पर सख्त कानून बनाएगी सरकार, उम्र कैद तक का प्रावधान रखने की तैयारी, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी,

रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड होगा मान्य

रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेगी मुफ्त सुविधा।

राहत शिविरों को लेकर मानक तय

वास्तविक रेंट या 950 रुपए प्रतिदिन अधिकतम तय

450 रुपए खाने के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन तय

भारत सरकार से एक सप्ताह के भीतर संभावित मांग भेजी जाएगी।

विस्थापित परिवारों को जिंदगी बसर के लिए एसडीआरएफ की गाइडलाइन के अनुसार परिवार के दो व्यक्ति को मनरेगा के नियमानुसार दी जाएगी मजदूरी

पशुओं के लिए 15000 रुपये विस्थापन और 80 रुपए प्रतिदिन चारे के लिए किए गए तय

बिजली पानी के बिल नवंबर माह से अगले 6 माह के लिए माफ़, बैंक लोन को लेकर भी सरकार करेगी जांच

आपदा प्रबंधन विभाग पहाड़ी शहरों की केयरिंग कैपेसिटी की करेगी जांच।

देहरादून- जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव आपदा रंजित सिन्हा ने दी जानकारी

पुनर्वास को लेकर कोटि फार्म, पीपलकोटी, गौचर, ढाक और एक अन्य स्थान चिन्हित

किराया राशि को 4000 से बढ़ाकर 5000 किया गया।

error: Content is protected !!