उत्तराखंड वन विभाग में शोक की लहर है, कुमाऊं के लाल कुआं क्षेत्र से एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां बाइक और कार की टक्कर में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई है। लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास एक कार और बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छकाता रेंज के डिप्टी रेंजर हेमेंद्र मिश्रा अपनी बाइक से हल्दूचौड़ स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान इंडियन ऑयल तेल डिपो के नजदीक हाईवे पर उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिसमें डिप्टी रेंजर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पाकर लालकुआं और हल्दूचौड़ पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डिप्टी रेंजर की मौत से हल्द्वानी वन डिवीजन के अलावा परिवार में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से ही कार चालक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है ।