ब्रेकिंग : उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 4 की मौत 2 घायल

Listen to this article

उत्तराखंड में इस साल हुए सड़क हादसे में सभी को झकझोर कर रख दिया है और साल के अंतिम महीने दिसंबर में भी हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है इसको बड़ी खबर उत्तराखंड के कुमाऊं जनपद के बागेश्वर से आ रही है जहां एक कार खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रमाणी-कनौली मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई में जा गिरी, मिली जानकारी के मुताबिक नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई4727 शामा कनौली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।

घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाएं, यहां से उन्हें 108 की मदद से सीएचसी कपकोट लाए। वहीं सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान 

चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह

लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह

गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह

भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है।

घायलों की पहचान 

भनार निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह

ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है।

error: Content is protected !!