हरिद्वार 19 नवंबर 2022। हरिद्वार शहर या फिर ग्रामीण की बात हो, जिस्म फरोशी का कारोबार जोर शोर से फल फूल रहा है। जनपद में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर इस कारोबार को मोटी कमाई के लिए बढ़ा रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे स्पा सेंटर पर औचक छापामारी/चेकिंग करते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा अनियमितता पाए जाने पर सम्बन्धित स्पा संचालक एवं स्टाफ के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में शनिवार को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा कस्बा भगवानपुर में संचालित कोहिनूर स्पा सेंटर पर मानव तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी तथा अनैतिक देह व्यापार में लिप्त
1. प्रवीण चौधरी पुत्र औघड़ राम निवासी ग्राम खेवाड़ा थाना खेवडा जिला पाली राजस्थान
2. नासिर पुत्र ताहिर निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
3. शिवा पुत्र मुकेश निवासी दयानंद नगर थाना शामली जनपद शामली
को पकड़ा है तथा दो पीड़ित महिलाएं भी मौके पर मिली जिन्हें मानव तस्करी से मुक्त कराया। स्पा सेंटर का मालिक बिट्टू गुर्जर निवासी कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार फरार है।
चारों अपराधियों के विरुद्ध मानव तस्करी तथा अनैतिक देह व्यापार करने के अपराध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम :-
1.अमरजीत सिंह थाना प्रभारी भगवानपुर
2.उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट
3.महिला उपनिरीक्षक मनसा ध्यानी
4.कांस्टेबल सचिन
5.कांस्टेबल विनोद
6.महिला कांस्टेबल गंगा यादव
7.कांस्टेबल चालक लाल सिंह