देव मंदिर खन्ना आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर हंस प्रकाश का मनाया गया दसवां निर्वाण महोत्सव

Listen to this article

हरिद्वार 17 नवंबर 2022। पवित्र पावन तीर्थ नगरी हरिद्वार शहर के शिव मूर्ति गली स्थित देव खन्ना आश्रम में 16 नवंबर को वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज की स्मृति में आश्रम के महंत स्वामी श्याम प्रकाश महाराज की ओर से आयोजित किया गया।

श्रद्धांजलि समारोह में पंचपुरी हरिद्वार के अनेक आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुषों ने भाग लिया। समारोह में आए हुए सभी संत महंत एवं महा मूल्य सुरों का स्वागत समारोह के आयोजक महंत स्वामी श्याम प्रकाश महाराज ने कहा कि उनके गुरु महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज स्पष्ट और निर्भीक हो कर के बोलते थे।

उनके समय में कार्यक्रम और समारोह समय का ठीक तरह से पालना होता था। वह सदैव निर्धारित किए गए समय के अनुसार ही कार्य को करते थे। संत समाज और सनातन धर्म के लिए उन्होंने अनेक कल्याणकारी कार्य किए जो सदैव याद रहेंगे।

इस अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वरो समेत अनेक संत और सेवक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!