ब्रेकिंग : नवनियुक्त एसएसपी पत्रकारों से हुए रूबरू, क्राइम, यातायात व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा को बताया अपनी प्राथमिकता

Listen to this article

 

हरिद्वार 6 नवंबर 2022। हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद शनिवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। हरिद्वार प्रेस क्लब में अभिनंदन और मीडिया से परिचयात्मक वार्ता में उन्होंने अपना विजन पेश किया।

मीडियाकर्मियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों पर अमल करते हुए ऐसी व्यवस्था कायम करने का भरोसा दिलाया, जिसमें अपराधी डरे और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करे। स्पष्ट किया कि संग‌ठित अपराध पर ठोस कार्रवाई, कानून व शांति व्यवस्था और पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर पूरा फोकस रहेगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा और महामंत्री अश्वनी अरोड़ा के बुलावे पर प्रेस क्लब पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हरिद्वार जिला देवभूमि का प्रवेश द्वार है।

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अनावश्यक चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित होना पड़ता है, इसलिए बॉर्डर पर चेकिंग तभी चेकिंग की जाएगी, जब जरूरत होगी। लेकिन कैमरे से निगरानी 24 घंटे की जाएगी। बताया कि बॉर्डर के कैमरों का लाइव प्रसारण उनके कार्यालय में होगा। मोबाइल पर भी किसी भी समय बॉर्डर का हाल देखा जा सकेगा। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों के मोबाइल पर इस व्यवस्था को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। कैमरे में कहीं अनावश्यक चेकिंग या अन्य कोई शिकायत सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि छोटे-बड़े मामलों में एफआइआर दर्ज की जाएगी।

इसलिए आंकड़ों में अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ सकता है। हरिद्वार में रोजाना लगने वाले जाम और मरीजों को इससे जूझने के हरि टीवी के सवाल पर उन्होंने आश्वस्त किया कि मीडिया, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यातायात व्यवस्था कायम की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह है उन पर एक बार सभी वर्ग के साथ बैठक करके वन वे ट्रैफिक का प्लान भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने कुख्यात सुनील राठी का नाम लिए बगैर संगठित अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में तेवर दिखाते हुए कहा कि जेल का जो मोबाइल टावर है, वही मेरे कार्यालय का भी टावर है, जिले में बद-अमनी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पत्रकार डा. शिवशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कलब अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सचिव मेहताब आलम, पत्रकार मुदित अग्रवाल, ललितेंद्र नाथ जोशी, डा. पंकज कौशिक, राहुल वर्मा, रोहित सिखौला आदि ने पुलिस कप्तान अजय सिंह को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर संजय आर्य, हरि गौतम, शिवा अग्रवाल, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, विकास चौहान, नरेश दीवान शैली, तुषार गुप्ता, तनवीर अली, राजकुमार, जहांगीर अली, आशीष धीमान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!