ब्रेकिंग : घर में घुसकर सिपाही की पत्नी की हत्या, डीजीपी ने दिए जल्द गिरफ्तारी के आदेश, आरोपी अभी भी फरार

Listen to this article

उत्तराखंड में वीरवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हल्द्वानी में घर में घुसकर सिपाही की पत्नी की हत्या कर दी गई। हत्या से पहले आरोपी ने हथौड़े से सिर पर कई वार किए और खून से लथपथ शरीर घर की रसोई में पाया गया। हल्द्वानी के मुखानी पुलिस थाने के करीब स्थित एक कॉलोनी में घर में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किए गए। स्कूल से लौटे बच्चों ने रसोई में शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए।

उन्होंने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। दिनदहाड़े हत्या से कॉलोनी में दहशत फैल गई। पुलिस ने तलाशी ली तो घर की अलमारी और लॉकर टूटा मिला। जेवर सलामत मिले हालांकि कुछ सामान के गायब होने की बात कही जा रही है। मुखानी थाने के पास स्थित कालिका कॉलोनी की गली नंबर दो निवासी शंकर सिंह बिष्ट बाजपुर की बन्नाखेड़ा चौकी में कांस्टेबल हैं।

मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी शंकर ने तीन साल पहले ही यहां मकान बनाया है। बृहस्पतिवार को शंकर ड्यूटी पर गए थे। बेटा कपिल और बेटी रिया स्कूल गई थी। बेटा 11 वीं और बेटी नौंवी में पढ़ती है। घर में पत्नी ममता (35) अकेली थी। दोपहर करीब दो बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा खुला था लेकिन मां दिखाई नहीं दी।

बच्चे मां को पुकारते हुए घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और लॉकर भी टूटा हुआ था जिस पर हल्का खून लगा था। बेटे कपिल ने मां के मोबाइल से तुरंत पिता को फोन किया और पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों बच्चे नीचे उतर आए।

आते समय पुलिसकर्मी की बेटी रिया ने रसोई में मां का शव देखा तो घबरा गई। उसने भाई को बताया, उसके बाद दोनों बच्चों ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले पूरन को इसकी सूचना दी। पूरन ने पुलिस को सूचित किया। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, ममता का शव रसोई में फ्रिज की आड़ से पड़ा था। उसके सिर के दायीं और बायीं ओर हथौड़े से वार किया गया था। हल्द्वानी में एक ही दिन में दो बड़े कांड से बवाल मच गया है और डीजीपी अशोक कुमार ने भी संज्ञान लेते हुए आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!