हरिद्वार 16 अक्टूबर 2022। राजा दक्ष प्रजापति की नगरी कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप में स्थित श्री अक्रिय धाम आश्रम में श्रद्धांजलि एवं पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक 14 अक्टूबर को संपन्न हुआ।
समारोह श्री अखिल धाम के महामंडलेश्वर स्वामी अलखानंद अक्रिय द्वितीय के सानिध्य एवं अध्यक्षता में महंत, श्री महंत एवं महा मंडलेश्वरों की उपस्थिति में श्री सत्य ज्ञान आश्रम का पट्टाभिषेक ब्रह्मलीन स्वामी धर्मानंद अक्रिय महाराज की परम शिष्या साध्वी मंजू अक्रिय का हुआ।
पट्टाभिषेक समारोह में सभी आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुषों ने अपनी अपनी-अपनी ओर से तिलक चादर देकर मंजू अक्रिय को शुभकामनाएं देते हुए उनसे उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि आश्रम के अधूरे कार्यों को भविष्य में पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे।