ब्रेकिंग : इस पूर्व आईपीएस को बनाया गया उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का अध्यक्ष

Listen to this article

हरिद्वार 12 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले ने उत्तराखंड में चल रहे बस सिस्टम की पोल खोलकर रख दी मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच एसटीएफ को सौंपी।

तो वही एसटीएफ ने लगातार कार्रवाई करते हुए लगभग मामले में 40 गिरफ्तारियां करी तो वही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में अध्यक्ष एस राजू और सचिव संतोष बडोनी पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे।

आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू ने तो खुद ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया। तो वहीं पूर्व सचिव संतोष बडोनी कि हटकर्मिता सरकार को नगवारा गुजरी और मुख्यमंत्री धामी ने आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को उन्हें बर्खास्त कर दिया।

इसी मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है बुधवार को शासन ने आदेश जारी करते हुए पूर्व आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।