ब्रेकिंग : पुलिस ने बरामद किए 16 कछुए, बाइक छोड़कर फरार हुए तस्कर

Listen to this article

हरिद्वार 11 सितंबर 2022। हरिद्वार में पंचायत चुनाव अपने चरम पर हैं और पंचायत चुनाव में हुए शराब कांड के कारण पुलिस भी चौका नहीं हो गई है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच जब आज SO विनोद थपलियाल के नेतृत्व में थाना श्यामपुर पुलिस चैकिंग अभियान

चला रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर पुलिस को शक हुआ और जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो दो व्यक्ति मोटर साइकिल मौके पर छोड़कर भाग गए तथा एक बैग वहां छोड़कर गए जिसमें से 16 जीवित कछुए बरामद किए है।

बरामदगी के आधार पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत फरार अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है। सभी कछुए उचित देखरेख हेतु वन विभाग के सुपुर्द किए जा रहे हैं।

पुलिस टीम :-
1- SO श्यामपुर विनोद थपलियाल

2- SI राखी रावत

3- का0 रमेश

4- का0 धर्मेंद्र

5- का0 मोहन

error: Content is protected !!