ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 यात्री थे सवार, मची चीख पुकार

Listen to this article

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां ज्योलीकोट क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 6 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही बस अनियंत्रित होकर ज्योलीकोट इलाके में दोगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में पलट गई, बस में सवार 30 से ज्यादा पर्यटकों में से करीब 6 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर हल्द्वानी के हायर सेंटर उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं बस चालक फरार बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से ले जा रहा था। तभी उसका नियंत्रण खो गया और बस सीधे खाई में जा गिरी। गनिमत रही कि बस पलटते हुए पेड़ से अटक गई। यदि बस पेड़ से नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों के हाथ पांव टूट चुके हैं, जबकि कई लोगों को अन्य गंभीर चोटें लगी हैं।

error: Content is protected !!