हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल, बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर किया कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article

हरिद्वार 15 अगस्त। राजा गार्डन ,मॉडल ब्यूटी पार्लर ,जगदीशपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी पहल देखने को मिली। जहाँ एक परिवार ने अपने मित्र पड़ोसी साथियों के साथ अपने घर ध्वजारोहण का कार्य किया।जिसमें ध्वजारोहण किसी राजनीतिक या प्रतिष्ठित से नही बल्कि अपनी अपनी माँ कौशल्या देवी से करवाया गया। क्योकि संसार में माँ के दर्जे से बढ़कर कोई नही।

उनकी माता ने कहा कि आजादी हमको यूं ही थाली में रखकर नहीं मिली इसके लिए 20 22 साल के शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव जैसों ने बलिदान दिया है जिनको देश कभी नहीं भूल सकता। उनकी माता को हरिद्वार निवासी राजस्थानी मेहँदी वाली आंटी के नाम से जानते है, जिन्होंने न जाने कितनी बेटियों को अपने हाथ से मेहंदी लगाकर विदा किया है।

आज उनकी मेहनत से उनका बेटा नवरत्न वर्मा उज्जीवन बैंक में क्लस्टर मैनेजर है। उनके व साथी डॉ सुनील द्वारा ध्वजारोहण के बाद शाम में प्रतियोगिता भी रखवाई गई जिसमें बहुत सारे बच्चो ने भाग लिया। किसी ने डांस किया, किसी ने राष्ट्रगीत गाये, किसी ने कविता सुनाई ओर किसी ने भाषण दिए।


इन सब में नवरत्न वर्मा के बेटे नैतिक वर्मा ने अपने छोटे छोटे साथी अक्षत, अंशी, नैतिक के साथ आयोजन में पूरा साथ दिया। यहाँ तक ही नही यही बच्चे दशहरा, जन्माष्टमी, दीवाली,होली पर भी विशेष कार्य करते है। जिसमे बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। नवरत्न वर्मा, डॉ सुनील, (पु)प्रकाश, अनिल का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से हम बच्चों को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते है। और हम सबको धार्मिक कार्य में छोटे छोटे आयोजन करने चाहिए। जब बच्चे स्वयं यह कार्य करते हैं तो अन्य कई बड़े कार्यो के लिए प्रेरित होते है।

बच्चो को उड़ने दे ये आसमान उनका है ।नवरत्न वर्मा का कहना है कि ये प्रोग्राम मेरा अकेले का नही यह सब मेरे मित्र साथियो के द्वारा सम्भव हो पाया। जिसमे डॉ सुनील, सुनील वर्मा, प्रकाश, अनिल वा सभी कॉलोनी वासी सम्मिलित थे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे,पूर्णिमा,उज्ज्वल,अंशी,अक्षत,वर्तिका,एंजेल,युक्ति,दिव्यांश,खुशी,नैतिक,शानू,श्रष्टि,
रोहिनी, मनीष,कुंजिका,मोहिनी,आना,
अदिसम, मन्नू,नंदिनी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!