रहे सावधान! हरिद्वार में वाहन चोर गैंग सक्रिय, अब आप जिलाध्यक्ष के भाई के घर के बाहर से स्कूटी चोरी, चंद दिनों पहले चोरों ने बुलेट पर भी किया था हाथ साफ

Listen to this article

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चोरी की घटनाएं अब आम बात हो गई है या यूं कहें चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस या प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। हरिद्वार में दिन-प्रतिदिन हो रही चोरी की घटनाएं इस बात का सबूत है कि यहां अब आम नागरिक सुरक्षित नहीं हैं हाल ही में हुई तमाम घटनाएं चीख चीख कर कह रही है कि पुलिस प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। ताजा मामला हरिद्वार के पौश कॉलोनी गोविंदपुरी का है जहां रविवार रात को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी के भाई के घर के बाहर से चोर देर रात स्कूटी चुराकर ले गया।

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और उसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि चोर कैसे थोड़ी देर इधर-उधर डालता है और जब मौका लगता है वैसे ही गाड़ी का ताला तोड़कर में चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है। सुनील कुमार सैनी का कहना है कि उनके पुत्र ने जेब से आकर स्कूटी लगभग 10:00 बजे के आसपास घर के बाहर खड़ी की थी और रात्रि में लगभग 1:30 से 2:00 के बीच में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में चोरी की बढ़ती घटनाएं यह बता रही हैं कि अब यहां पौश कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उनकी स्कूटी वापस दिलवाने में पुलिस मदद करें और चोर को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उधर इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

कुछ दिन पहले इसी अंदाज में बुलेट मोटरसाइकिल भी हुई थी चोरी

हरिद्वार। हरिद्वार के गायत्री विहार से बीती 14 जून को एक चोर ने देर रात मौका देखकर स्थानीय नागरिक सुभाष वर्मा की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसकी पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।

पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और उसे बार-बार परेशान होकर चौकी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और अंत में थक हारकर वह पुलिस कप्तान के ऑफिस में एप्लीकेशन लिख कर इंसाफ की गुहार लगाने गया। जहां पर उसे कार्रवाई करने की बात कहकर वापस भेज दिया गया।

हालांकि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभु तक पीड़ित को उसकी मोटरसाइकिल वापस नहीं मिली है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि चोरी की वारदात की जगह से सप्त ऋषि चौकी चंद कदम दूर है।

तो आखिर चोर की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि पास में ही पुलिस चौकी होते हुए भी उसने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

उपरोक्त दोनों घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि हरिद्वार में चोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है और वह मौका देखते ही लोगों के घर के बाहर खड़े वाहनों पर हाथ साफ कर देता है क्योंकि दोनों ही घटनाएं लगभग रात 1:30 बजे के आसपास की हैं।

हरिद्वार में करो ना कॉल के बाद अब कांवड़ मेला भी आयोजित होने जा रहा है तो अगर पुलिस ने अभी जोरों पर कार्रवाई नहीं की तो बाहर से आने वाले कांवड़ियों को भी चोर भीड़ भाड़ में घुसकर काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

error: Content is protected !!