ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

Listen to this article

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है लिहाजा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 28 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है । जबकि देहरादून नैनीताल चंपावत तथा पौड़ी जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है और 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है 2 जुलाई को सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है।

error: Content is protected !!