ब्रेकिंग : चारधाम में घोड़े खच्चरों की मौत पर हाई कोर्ट सख्त, यह दिए आदेश

Listen to this article

श्रुति /देहरादून: चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं और लगातार हो रही घोड़ों की मौत पर नैनीताल हाइकोर्ट ने सख्त रास्ता अपनाया है । 600 से अधिक घोड़ों की मौत पर हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य समेत चारधाम यात्रा के जिलों के DM को नोटिस भेजा है और 22 जून तक जवाब मांगा है ।

इस मामले में चीफ जस्टिस ने सरकार से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में सवाल किया है और इस यात्रा के लिए एक कमेटी के गठन का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य में डॉक्टरों की कमी का भी ज़िक्र किया है , कहा कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार न तो जानवरों के डॉक्टर है न इंसानों के ।

आपको बता दे , समाजसेविका गौरी मौलेखी ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दर्ज कर कहा है कि चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 600 घोड़ों की मौत हो चुकी है , जिससे उस इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बड़ गया है एवं इंसानों ओर जानवरो की सुरक्षा और सुख सुविधा की भी मांग की है।

error: Content is protected !!