जयदेव योग आश्रम में वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न

Listen to this article

हरिद्वार। कनखल स्थित श्री जय देव योग आश्रम में हर साल की भांति इस साल भी वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आश्रम में सुबह वार्षिकोत्सव के शुभ दिवस पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें अन्य राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

इसके उपरांत आश्रम में संत सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का एक साधन है।

साथ ही उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर जयदेवानंद सरस्वती योगीराज महाराज तो योग गुरु बाबा रामदेव से भी पहले से योग करते हुए और सिखाते हुए आ रहें हैं। जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव देवानंद सरस्वती ने कहा कि योग हमेशा शरीर को निरोग रखता है।

प्रातः उठकर सभी को योग करना चाहिए और महाराज जी तो हमेशा से ही योग का प्रचार प्रसार करते हुए समाज में दिखाई दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत ने जो दुनिया में योग की छाप छोड़ी है वह योगीराज महाराज जैसे ही महापुरुषों की मेहनत का एक नतीजा है।

महामंडलेश्वर विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि जो भी व्यक्ति योग करेगा वो हमेशा लंबी आयु जीएगा। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं लगभग 100 वर्ष की आयु का होने वाला और आपके सामने बिल्कुल स्वस्थ बैठा हूं, यह सब योग का चमत्कार हैं। संतो के आशीर्वचन के बाद सभी भक्तों ने सम्मेलन में आए हुए वरिष्ठ संतो का पूजन भी किया और उसके बाद सभी संतो को भोजन प्रसाद भी ग्रहण करवाया गया।

इस अवसर पर महंत रघुवीर दास, महंत मोहन दास, महंत रवि देव शास्त्री, महेंद्र बिहारी शरण, स्वामी विनोद महाराज आदि संत गण मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!