बेरोजगारों के लिए इन दिनों विभिन्न विभागों में भर्तियां निकाली जा रही है । अब सीआरपीएफ द्वारा जारी नौकरी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ अपने जरूरी दस्तावेज लेकर प्रत्यक्ष इंटरव्यू के लिए प्रस्तुत हो सकता है । उस व्यक्ति के पास डाक्यूमेंट्स के अलावा तीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक सादा कागज जिस पर आवेदन करना है , वह भी उपलब्ध होने चाहिए ।
डीआईजीपी , जीसी , सीआरपीएफ , झरोदा कलां , नई दिल्ली : 19 मई और 20 मई 2022 .
डीआईजीपी , जीसी , सीआरपीएफ , गुवाहाटी , असम : 25 मई और 26 मई 2022 .
अगर बात करें योग्यता की तो सीआरपीएफ डीसी भर्ती के तहत सीआरपीएफ कमांडेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से असैनिक अभियंत्रण में ME / Mtech की डिग्री होनी चाहिए । साथ ही उसके पास भवन योजनाओं के निर्माण और रख रखाव जैसे कार्यों का पांच साल का अनुभव भी जरूरी है । केंद्र सरकार , राज्य सरकार , कोर ऑफ इंजीनियर , MES से सेवानिवृत्त अधिकारी डिप्टी कमांडेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । अगर बात करें अधिकतम आयु की तो सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए अधिकतम उम्र 60 साल हो सकती है , जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल हो सकती है । अगर बात करें वेतन की तो आपकी अधिकतम सैलरी 75 हजार रुपए प्रति माह तक हो सकती है ।