हरिद्वार 1 अप्रैल 2024। उत्तराखंड में अब मारपीट की घटनाएं आम हो चली हैं, जरा जरा सी बात को लेकर लोगों की बेसब्री झलकती है और आक्रोशित होकर लोग मार-पिटाई जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। वहीं पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है और कई लोगों की जान तक ऐसे मामलों में चली गई है। लेकिन अपराधी किस्म के व्यक्ति सुधरने का नाम नहीं ले रहे। रविवार देर रात हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कुछ युवकों ने चिकित्सक, फार्मासिस्ट समेत सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। वही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि रविवार देर रात 2:00 बजे के आसपास तीन चार युवक जया मैक्स वैल अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे, तो चिकित्सक ने उन्हें पहले पर्ची बनवाने के लिए कहा, जिस पर वह उग्र हो गए और उन्होंने चिकित्सक, फार्मासिस्ट समेत सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस को मिली तहरीर में बताया गया है कि इस घटना में 29 वर्षीय डाक्टर अंकित सिंह निवासी (बहादराबाद), 22 वर्षीय फार्मासिस्ट मंजीत निवासी रावली महदूद और 27 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड शीत झा निवासी जमालपुर कलां के साथ तीन-चार युवकों ने मारपीट की और उनके गंभीर चोट आई है।
इतना ही नहीं अस्पताल में मेडिकल इक्विपमेंट से लेकर उनके मोबाइल फोन तक तोड़ दिए गए। वहीं पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर शिवा भटनागर निवासी बोंगला बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और फरार अभियुक्तियों की तलाश जारी है।