ब्रेकिंग : भाजपा ने 6 लोगों को पार्टी से किया निष्कासित, विधायक का नाम भी शामिल

Listen to this article

देहरादून। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक प्रचार प्रसार तेज हो रहा है, तो वहीं बड़ी खबर भाजपा से सामने आ रही है जहां देहरादून 3 फरवरी भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 6 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। जिन सदस्यो पर कार्यवाही की गई है उनमे टीका प्रसाद मैखुरी कर्ण प्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल तथा राजकुमार ठुकराल रुद्र्पुर है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!