हरिद्वार में बढ़ते नशे ने बनाया युवकों को अपराधी, की सीबीआई जांच की मांग

Listen to this article

हरिद्वार। मां गंगा समाज सेवा समिति अध्यक्ष अनिकेत गिरि ने कहा हैं कि नशे के कारोबार ने तीर्थनगरी को अपनी गिरफ्रत में ले लिया है। नशे ने युवाओं का भविष्य चौपट कर उन्हें अपराधी तक बना डाला है। जिस तरीके से शराब से लेकर स्मैक इन दिनों शहर में धड़ल्ले से बिक रही है। नशे के बढ़ते कारोबार ने आम नागरिकों की चिंता को बढ़ा दिया है। जिसको लेकर समिति ने एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गयी है। समिति अध्यक्ष अनिकेत गिरि व वरिष्ठ सदस्य संजय पाठक सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी की गरिमा को जिस तरीके से धूमिल कर युवाओं को नशे के गर्त में धकेला जा रहा है, वह वास्तव में हम सभी के लिए बेहद चिंता का विषय है। इस सम्बंध में समिति ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर हरिद्वार तीर्थनगरी में बढ़ते नशे के कारोबार की सीबीआई जांच की मांग की है। जिससे पता चल सके कि हरिद्वार तीर्थनगरी की गरिमा से खिलवाड़ करने तथा युवाओं को नशे की गर्त में झौंकने के पीछे किस का हाथ है। इतना ही नहीं नशे की लत ने युवाओं को अपराधी तक बना डाला है।

नशे के शिकार युवा अपने लत को पूरा करने के लिए चोरी व अन्य अपराध् कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में समिति ने गत दिनों एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन भी सौपा था। लेकिन उसके बावजूद पंचपुरी के बडे नशा माफियों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन होता नजर नहीं आ रहा है। समिति को एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही देहरादून पहुंचकर आलाधिकारियों से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करायेगा। उसके बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आता तो आचार संहिता समाप्त होते ही जनता को जागरूक करते हुए आंदोलन भी किया जाएगा। यदि प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई गयी और सीबीआई जांच नहीं शुरू हुई तो जन्तर मंतर नई दिल्ली में संवैधानिक तरीके से धरना भी दिया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान अंकुश कुमार, श्रवण गिरि, सुभाष चन्द्र रोहेला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!