ब्रेकिंग : दुनिया के महान फुटबॉलर मेसी पाए गए कोरोना पाज़िटिव, नहीं खेल पाएंगें फुटबॉल

Listen to this article

पेरिस। कोरोना ने दुनिया में किसी को भी नहीं बख्शा है और राजस्थान से यूरोप में कोरोना पिछले 1 महीने से काफी तेजी से फैला है। इसी के मद्देनजर बाहर की सरकारों ने कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं कई देशों में फुटबॉल में दर्शकों एंट्री बंद कर दी है तो कहीं लिमिट लगा दी है। इसी क्रम में दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी आज कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए है, उनके क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने इसकी पुष्टि की है।

अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी सोमवार को कूप डी फ्रांस में वेन्स के खिलाफ होने वाले मैच को नहीं खेल पाएंगे। और उनके साथ साथ जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला भी इस मैच को नहीं खेल पाएंगे क्योंकि यह भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं।

पिया जी के लिए मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी वेंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह ब्राजील में ठीक हो रहे हैं। नेमार को मैच खेलते हुए एंकल इंजरी हुई थी जिसके कारण वह एक से डेढ़ महीने के लिए बाहर हुए हैं। गौरतलब है मेसी ने हाल ही में सातवीं गोल्डन बॉल जीती है, जो साल में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दी जाती है उनके चिर प्रतिद्वंदी रोनाल्डो के पास 5 गोल्डन बॉल हैं।

पीएसजी के एक बयान में कहा गया है, “कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 4 खिलाड़ी लियो मेस्सी, जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला हैं। वे वर्तमान में अलग हैं और उचित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अधीन हैं।”

error: Content is protected !!