ब्रेकिंग : भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में फैला रायता! देखें वीडियो

Listen to this article

देहरादून। आज उत्तराखंड में नूतन वर्ष की पावन बेला पर 2022 के आगाज के साथ ही विधानसभा चुनाव का चुनावी वर्ष भी शुरू हो गया है। इस मौके पर भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का जमकर रायता फैलाया। ऐसे में मंच में मौजूद प्रदेश प्रभारी भी दुष्यंत गौतम के सब्र का बांध भी टूट गया और वे बोल पड़े कि इन्हें कौन लेकर आया।

देखें वीडियो :-

दरअसल कार्यकर्ताओं को संभालकर रखना यह केवल भाजपा की ही समस्या नहीं है, इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह का रायता बिखर चुका है। अभी तक कांग्रेस का हश्र देखकर भारतीय जनता पार्टी चुटकी लेते हुए कहती थी कि उनके यहां तो कड़ा अनुशासन है, उसी परिधि में सभी को रहना पड़ता है, लेकिन आज जब एक वेडिंग प्वाइंट में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी तो उन्हें संभालना मुश्किल हो गया और उन्होंने शोर-शराबा शुरू कर दिया।

इस दौरान अनुशासन का पाठ पढाने वाली भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी असहज दिखाई दिए।हालांकि कुछ देर बाद मामले को शांत जरूर कर दिया गया, किंतु तब तक तो काफी रायता बिखर चुका था…!

error: Content is protected !!