ब्रेकिंग : हरिद्वार में बिग बैश क्रिकेट लीग में ऑनलाईन सट्टा लगाते हुए 4 गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार। आज दिनांक 13.12.21 को उ0नि0 संतोष सेमवाल मय का0 307 आनन्द तोमर द्वारा देखरेख शान्ति सुरक्षा, रोकथाम जुर्म जरायम ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार महोदय के नेतृत्व में गुजरावाला चौक के पास स्थित होटल इन्द्र कुटीर के कमरा नं0 211 से चार नफर

अभियुक्त गण :-

1. विकास कुमार पुत्रगुलशन कुमार निवासी 36/1 गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा

2. अमन कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा

3. जोधकुमार पुत्र विशनदास निवासी म.नं. 6/9 गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा

4. देवेन्द्र पुत्र सन्तलाल निवासी गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प पूरे वाला कालोनी थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा को

आस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट लीग मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाते हुये मौके पर हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया मौके पर अभियुक्त गण उपरोक्त से बरामद मुब.14800/-रुपये नगद व 09 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद मोबाइल चार्जर, 02 अदद कैलकुलेटर, 04 अदद पेन व 02 अदद कॉपी जिनमें सट्टे की खाई बाडी का लेखा –जोखा अंकित है बरामद कर मौके पर कब्जे पुलिस लेकर सील मोहर किया गया। उक्त अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व फर्द बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 836/21 धारा 3/ 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभि0 गणो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पुलिस टीम
1-श्री अभय प्रताप सिंह – क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार
2-उ0नि0 संतोष सेमवाल
3- कानि. 307 आनन्द तोमर
3- कानि. 08 शशिकान्त
4- कानि. 588 सुमित