हरिद्वार। चेन्नई हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत को कल दिल्ली में बरार स्क्वेयर में उनकी पुत्रियों द्वारा मुखाग्नि दी गई और आज हरिद्वार पहुंच कर उनकी दोनों पुत्रियों ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। क्योंकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे तो किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। आला अधिकारियों और शीर्ष नेताओं को ही अंदर जाने की अनुमति थी।
तो जहां एक तरफ जनरल बिपिन रावत की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जा रही थी तो दूसरी तरफ हर की पौड़ी पर घंटा घर के समीप आम आदमी पार्टी के मां गंगा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश तनेजा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप दान कर विपिन रावत एवं मधुलिका रावत समेत 11 जवानों की आत्मा शांति के लिए मां गंगा से कामना की।
तत्पश्चात सुरेश तनेजा ने हर की पौड़ी घाट पर ही सफाई अभियान चलाया और कूड़ा एकत्र करके कूड़े दान में डाला और बताया कि यही सच्ची श्रद्धांजलि हमारी तरफ से किसी देशभक्त को दी जा सकती है। कि हम अपने देश को साफ रखें और मां गंगा की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश तनेजा (माँ गंगा सेवा प्रकोष्ठ) ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा का पूजन भी किया। इस अवसर पर प्रियंका कश्यप, मोनिका सैनी, सदफ, मानवेन्द्र सिंह, चंद्रावल इत्यादि शामिल हुए।